राजा मुर्दे को लेकर योगी के पास आया। योगी राजा को और मुर्दे को देखकर बहुत प्रसन्न हुआ। बोला, “हे राजन्! तुमने यह कठिन काम करके मेरे साथ बड़ा उपकार किया है। तुम सचमुच सारे राजाओं में श्रेष्ठ हो।”

इतना कहकर उसने मुर्दे को उसके कंधे से उतार लिया और उसे स्नान कराकर फूलों की मालाओं से सजाकर रख दिया। फिर मंत्र-बल से बेताल का आवाहन करके उसकी पूजा की। पूजा के बाद उसने राजा से कहा, “हे राजन्! तुम शीश झुकाकर इसे प्रणाम करो।”

राजा को बेताल की बात याद आ गयी। उसने कहा, “मैं राजा हूँ, मैंने कभी किसी को सिर नहीं झुकाया। आप पहले सिर झुकाकर बता दीजिए।”

योगी ने जैसे ही सिर झुकाया, राजा ने तलवार से उसका सिर काट दिया। बेताल बड़ा खुश हुआ। बोला, “राजन्, यह योगी विद्याधरों का स्वामी बनना चाहता था। अब तुम बनोगे। मैंने तुम्हें बहुत हैरान किया है। तुम जो चाहो सो माँग लो।”

राजा ने कहा, “अगर आप मुझसे खुश हैं तो मेरी प्रार्थना है कि आपने जो चौबीस कहानियाँ सुनायीं, वे, और पच्चीसवीं यह, सारे संसार में प्रसिद्ध हो जायें और लोग इन्हें आदर से पढ़े।”

बेताल ने कहा, “ऐसा ही होगा। ये कथाएँ ‘बेताल-पच्चीसी’ के नाम से मशहूर होंगी और जो इन्हें पढ़ेंगे, उनके पाप दूर हो जायेंगे।”

यह कहकर बेताल चला गया। उसके जाने के बाद शिवाजी ने प्रकट होकर कहा, “राजन्, तुमने अच्छा किया, जो इस दुष्ट साधु को मार डाला। अब तुम जल्दी ही सातों द्वीपों और पाताल-सहित सारी पृथ्वी पर राज्य स्थापित करोगे।”

इसके बाद शिवाजी अन्तर्धान हो गये। काम पूरे करके राजा श्मशान से नगर में आ गया। कुछ ही दिनों में वह सारी पृथ्वी का राजा बन गया और बहुत समय तक आनन्द से राज्य करते हुए अन्त में भगवान में समा गया।

आभार: विकिसोर्स

बेताल पच्चीसी की सभी कहानीयाँ यहाँ पढी जा सकती हैं

बेताल पच्चीसी पच्चीसवी कहानी, बेताल पच्चीसी, पच्चीसवी कहानी, नरेश, प्रयास, नरेश का ब्लौग, यह भी खूब रही, राजा विक्रमाद्वित्य, हिन्दी चिट्ठा, हिन्दी ब्लौग, hindi blog, naresh blog, hindi chittha, naresh delhi, pryas, naresh seo, yah bhi khoob rahi, vikram aur baital, vikram baital, betal pachis pachisvi kahani, betal pachisi, मैं राजा हूँ, main raja hoon

92 विचार “बेताल पच्चीसी – पच्चीसवीं और अन्तिम कहानी&rdquo पर;

  1. कहानिया बहुत अच्छी है इनको पडकर सफर का पता ही नही चलता है क्रपया अकबर बीरबल की कहानिया भी सम्पूर्ण एक भाग मै भेजो

  2. myself Daksh advise to all story reader
    that:-must read to all story with ur sampathay
    Dosto jb maine in sabhi khaniyo ko padha sach m knowledge or us gyan ka abhas hua jo mere dil m ho rha hai
    ap bhi pdhe or abhas kre ki hmare itihad m ese gyani raja bhi rhte the
    salute 4 PRINCE VIKRMADITYA

  3. i m happy but i say that gurunanak dev ji ne kaha k
    is sarir ko simre dev.
    so sarir bhaj har ki ser
    bhajo govind bhool mat jaa oo manas janam ka yeh
    hi lah
    .

टिप्पणियाँ बंद कर दी गयी है।